पचायत.नेट मध्य प्रदेश के 50 जिलों में 313 जनपद तथा 23006 ग्राम पंचायत की वेबसाइट हिंदी भाषा में तैयार की गयी है यह वेबसाइट सामाजिक एवं शासकीय लघु स्तर से तैयार होकर शीर्ष पर पहुँचती है शीर्ष स्तर को सीधे ग्राम स्तर तक पहुंचकर द्वपक्षीय संवाद का सुचना प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम प्रयाश है इसमें शासन की ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित सभी योजनावो एवं सुविधावो की जानकारी तथा मासिक उपग्रडेशन पंचायत स्तर पर हो रहा है वही समाज से जुड़े सभी वर्ग निर्वाचित प्रतिनिधि शासकीय अधिकारी / कर्मचारी तथा नागरिको की समस्त जानकारी इस पोर्टल पर तैयार की गयी है इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसे इंटरनेट पर माउस की सहायता से तथा टैब या मोबाइल पर टच स्क्रीन की सहायता से आसानी से उपयोग किया जाता है भारत के सभी नागरिक जिन्हे इंग्लिश या कंप्यूटर की जानकारी नहीं है वह भी आसानी से इसका उपयोग कर रहे है इ-गवर्ननेंस की अवधारणा है की यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पोर्टल है जिसमे शाशक, सेवा प्रदाता सेवा देने वाला तथा सेवा लेने वाला एक ही स्थान पर उपलब्ध है पूर्णतः भारतीय तथा सततः अपग्रेड होने वाला सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व तथा सभी के संचार एवं संवाद का सबसे बड़ा माध्यम है इसके उपयोग से भारत तथा दुनिया की सभी जानकारी एक क्लिक पर सभी नागरिको को बिना किसी बढ़ता के उपलब्ध होगी